माना के आपके दिल में कोई और मक़ीन है,आप फिर भी मेरा दिल हैं — अकीदा है, यक़ीन है।और ये आईने आपकी हुस्न की खबर क्या देंगे...मेरी आँखों में देखिए — आप कितने हसीन हैं।
Mohsin Rizwan 0
मुझे वो हर मिन्नत पर चाहिए था,आँखों की ज़ीनत पर चाहिए था।उसे मुफ़्त में ही पा लिया किसी ने,जो मुझे हर क़ीमत पर चाहिए था।
Mohsin Rizwan 0
सब कुछ भी नहीं मिलताइस ज़िन्दगी में,कुछ चीज़ें मुस्कुराकरछोड़ देनी चाहिए।
Mohsin Rizwan 0
मैंने उसको इतना देखाजितना देखा जा सकता थालेकिन फिर भी दो आँखों सेकितना देखा जा सकता था।
Mohsin Rizwan 0
"तू जो बदला तो बदल गए हम भीमोहब्बत की थी कोई बंदगी तो नहींऔर वक़्त कट जाएगा बहे सूरत अपनाऔर तो कोई शर्तें ज़िंदगी तो नहीं"
Mohsin Rizwan 0
सो बार कहा दिल सेचल भूल भी जा उसकोहर बार कहा दिल नेतुम दिल से नहीं कहते...
Mohsin Rizwan 0
तुम छोड़ो भी कुछ कहने दोमैं कहता हूँ, मुझे कहने दोएकतरफ़ा इश्क़ ही बेहतर हैमैं करता हूँ, तुम रहने दो
Mohsin Rizwan 0
"नहीं, हम में कोई अनबन नहीं है,बस इतना है कि अब वो मन नहीं है।मैं अपने आप को सुलझा रहा हूँ,तुम्हें लेकर कोई उलझन नहीं है।"
Mohsin Rizwan 0
"तुम तो फिर ग़ैर हो,तुमसे तो शिकायत कैसी…मेरे अपने ही मुझे,ग़ैरों की तरह देखते हैं…"
Mohsin Rizwan 0
लहू के थे जो रिश्ते, उन्हें छोड़ कर आ गए,सुकून आँखों के सामने था, मुँह मोड़ कर आ गए।ख़ज़ाने लुट रहे थे माँ-बाप की छाँव में,हम कौड़ियों के खातिर, घर छोड़ कर आ गए।
Mohsin Rizwan 0
मेरे गुरूर का नशा अगर कोई उतार सके,है कोई जीतने वाला… जो मुझसे हार सके।मोहसिन! मुझे एक ऐसे बदन की असद ज़रूरत है,जो मेरी रूह से… उसका बदन उतार सके।
Mohsin Rizwan 0
हम उसे जीत के लाएं हैं अना वादों सेहार कर अपने कबीले से नहीं आएं हैंएक बच्ची से खरीदे थे गजरे हमनेलौट कर हम किसी मुजरे से नहीं आएं हैं
Mohsin Rizwan 0
खुशी हमदम अगर होती मुझे रोने को किया होताउसे अगर पा लिया होता तो फिर खोने को किया होतावो मुझसे दूर ना होते में उनसे दूर ना होताये अनहोनी नहीं होती तो फिर होने को किया होता
Mohsin Rizwan 0
है कोई जिस से तेरी यारी ना होइंसान इतना भी बाजारी ना होमुझसे भी होकर वो आगे बढ़ चुकादोस्त बच के अब तेरी बारी ना हो
Mohsin Rizwan 0
जितनी भी की थी, उतनी मोहब्बत ना मिली,क्या फ़ायदे को रोइए, लागत नहीं मिली।क़ातिल हमारे क़त्ल से मशहूर हो गया,हमको शहीद होकर भी शोहरत नहीं मिली।
Mohsin Rizwan 0
ये उसको मान लेने की घड़ी थीवो लड़की ज़र्फ़ में मुझसे बड़ी थीमें रास्ते थाम के बैठा हुआ थामगर उसको तो जाने की पढ़ी थी
Mohsin Rizwan 0
आप नज़रे ना मिलाते तो अच्छा होताआप इतने करीब ना आते तो अच्छा होताहै मोहब्बत फिर भी मुकर जाते हैं हर दफाकाश अजनबी रह जाते तो अच्छा होता
Mohsin Rizwan 0
उसकी गली में मुझको जाना नहींहाल कैसा है ये भी बताना नहींबड़ी हसरत है जाना उस दिन कीवो कहे में हूं और में कहूं मैने पहचाना नहीं
Mohsin Rizwan 0
लोगों ने कहा धोखेबाज है वो हमें लोग गलत लगेवो सही लगी बाकी सारे सितम गलत लगेसातो जनम के वादे थे उसके हमने भी सच मानाहमसे कोई अच्छा मिला उसे तो हम गलत लगे
Mohsin Rizwan 0
अब सफ़ाई भी देने से किया फ़ायदातुमने कानों सुनी पर यकीन कर लियामें तुम्हारी जगह होता तोबाखुदा अपना देखा हुआ भी नहीं मानता
Mohsin Rizwan 0
तेरी जुदाई से डरता हूं मुझे डरने देतुझसे बिछड़ कर मरता हूं तो मुझे मरने देतू मुझे प्यार कर या ना कर तेरी मर्ज़ीमें तुमसे प्यार करता हूं मुझे करने दे
Mohsin Rizwan 0
मेरा महबूब धोखेबाज हैऐसा नहीं लगतावो सबसे बात करता हैतो बस अच्छा नहीं लगता
Mohsin Rizwan 0
के इतने हसीन चेहरे मिलेतुम नहीं मिलेकुछ तो तुम्हारे जैसे मिलेतुम नहीं मिलेऔर बारिश फिज़ा तुम्हारी पसंदीदा चाय भीमिलने के सब इशारे मिलेतुम नहीं मिले
Mohsin Rizwan 0
इस तरह से ना आजमाओ मुझेउसकी तस्वीर मत दिखाओ मुझेके मैने बोला था याद मत आनाझूठ बोला था 'याद आओ मुझे
Mohsin Rizwan 0
तुम्हारे बाद ये दुख भी तो सहना पड़ रहा हैकिसी के साथ मज़बूरी में रहना पड़ रहा हैमुझे बातें नहीं तेरी मोहब्बत चाहिए थीमुझे अफ़सोस है ये मुझको कहना पड़ रहा है
Mohsin Rizwan 0
ये बात सच है कि ऐसा जरूर लगता हैउसे करीब से देखो तो दूर लगता हैमुझे पता है ये साज़िश उसी की है लेकिनमें किया करू वो मुझे बेकसूर लगता है
Mohsin Rizwan 0
सभी को लगता है पागल बना गयी थी मुझेपर उसके छोड़ते ही अक्ल आ गयी थी मुझेमें उसकी नजरों में गिरता तो मेरा किया बनताजो मेरी नज़रों में इतना गिरा गयी थी मुझे
Mohsin Rizwan 0
उसका चेहरा भूल गया हूंसब कुछ अपना भूल गया हूंतुम मंजिल पे खैर से पहुंचोमें तो रास्ता भूल गया हूं
Mohsin Rizwan 0
कहानी जिसकी थी उसके ही जैसा हो गया हूं मेंतमाशा करते करते खुद तमाशा हो गया हूं मेंना मेरा दाम था ना नाम बाजार ए मोहब्बत मेंबस उसने कीमत पूछी और महंगा हो गया में
Mohsin Rizwan 0
एक तो उसके झूठ पे भी यकीन करने की आदत है मुझकोएक उसकी उदासी हमसे देखी नहीं जातीहमने उसको अज़ियत का एहसास ही नहीं होने दियाउसको किया मालूम हैं नींद की गोलियां किस लिए बनाई जाती है
Mohsin Rizwan 0
अब ना कभी मोहब्बत से किनारा करेंगेफिर से इस दिल को आवारा करेंगेपुराने ज़ख्म सभी सूख गए हैचलो अब इश्क़ दोबारा करेंगे
Mohsin Rizwan 0
ज़ख्म जो पड़ जाते है मोहब्बत में किसी कीवो दुनिया के किसी इलाज़ से नहीं भरतेमें तो सिर्फ तुम्हारे नाम पर जीता हूँलोग मोहब्बत के नाम पर किया किया नहीं करते
Mohsin Rizwan 0
कि उसके बाद हमने मुस्कुराना छोड़ दियादिल टूटा तो फिर दिल लगाना छोड़ दियावो ढूंढ रहा हैं ज़माने में मुझसे बेहतर कोईवो.. जिसके लिए मैने ज़माना छोड़ दिया
Mohsin Rizwan 0
मोहब्बत की पहली शर्त इज्ज़त होती हैऔर जो आपको इज्ज़त नहीं दे सकतावो मोहब्बत भी नहीं दे सकता
Mohsin Rizwan 0
दिल ए मुंसिफ ने कहा है कि सज़ा दी जाएआपसे प्यार की हर बात भुला दी जाएबेवफाओं से बिछड़ कर जो पलट के देखेआग उस शख़्स की आंखों को लगा दी जाए
Mohsin Rizwan 0
कभी आओ बैठो हमारे करीबतो तुम्हें बताये कि दिल का हाल किया हैअब यूं तुम दूर दूर से पूछोगेफिर तो हम खैरियत ही कहेंगे
Mohsin Rizwan 0
तुम कहते हों दिल ही तो टूटा है किया हुआमें कहता हूं एक शख्स का भरोसा तबाह हुआऔर बिखरा हुआ भरोसा हैमें गुरूर हूं उसका , में अरमान हूंटूट के चीजें ठीक हो जाती है लेकिन मेंमें तो इंसान हूं
Mohsin Rizwan 0